पंजाब के बाद लंपी रोग से हरियाणा मे भी दहशत
गायों के शरीर में हो जाता है गहरा घाव
ये हैं बचाव के उपाय
चंडीगढ, 6 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के कई जिलो मे लंपी रोग से हडकंप मचा हुआ है वही अब पडोसी राज्य हरियाणा मे भी लंपी रोग दस्तक दे चुका है। यमुनानगर जिले में पशुपालन विभाग लिंपी वायरस के लक्षणों वाले 2000 केस ट्रेस कर चुका है। इतने अधिक गोवंश व अन्य पशुओं में वायरस के लक्षण मिलने पर विभाग की चिंता बढ़ गई है। अलर्ट मोड पर 25 विभागीय टीमें गठित कर दी गई हैं।
पशुओं में लंपी स्किन वायरस पंजाब, राजस्थान के बाद हरियाणा में दस्तक दे चुका है। जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है।
पशुओं में लंपी स्किन वायरस के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी पशु अस्पताल ले जाएं
संक्रमित पशु तथा उनसे संबंधित सामान तुरंत बाकी पशुओं से अलग करें
यह रोग ज्यादा मच्छर-मक्खियों के एकत्रित होने से पशुओं को लग जाता है। इनसे बचाव के लिए मच्छरदानी लगाएं
पंजाब के बाद लंपी रोग से हरियाणा मे भी दहशत
Advertisement
Advertisement